बरेली। सोमवार को जनपद के क्यारा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गुलाब नगर झिगरी मे होली के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष की भांति रसोइयों का सम्मान किया गया। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि विद्यालय में तैनात रसोईया लीलावती, रानी शांति देवी का कार्य एवं व्यवहार बहुत ही सराहनीय है। विद्यालय को हरा-भरा करने मे पूर्ण सहयोग करती है। इनके कार्य एवं व्यवहार से प्रसन्न होकर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के अवसर पर रसोइयों का सम्मान साड़ी तथा मिठाई देकर उन्हें सम्मानित किया। सम्मान पाकर रसोईयो के चेहरे खिल उठे और बोली धर्मेंद्र पटेल द्वारा हम सभी का होली के त्योहार पर सम्मान किया जाता है। इस मौके पर शिक्षिकाए भारती नेगी, ममता देवी आदि उपस्थित रही।।
बरेली से कपिल यादव