होली पर डीजे व हुड़दंग करने की नही होगी अनुमति, जुलूस मे शामिल हो सकेंगे दो सौ लोग

बरेली। जिले भर में होली पर इस बार डीजे व हुड़दंग नहीं कर सकेंगे। इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों और पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। जिले भर में इस बार डीजे व हुड़दंग की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा होली पर निकलने वाले जुलूस में 200 लोगों से अधिक शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। मना करने के बाद भी यदि हुड़दंग होता है और अव्यवस्था फैलती है तो ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी। पंचायत चुनाव व त्योहारों की तैयारियों के बारे में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि होली को लेकर शहर मे 27 मार्च से जुलूस निकलना शुरू हो जाएंगे। यह जुलूस अलग-अलग दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में दो अप्रैल तक निकलेंगे। प्रेमनगर में चाहबाई मुहल्ले से निकलने वाले राजगद्दी नरसिंह जुलूस, किला से निकलने वाली रामबरात शोभायात्रा एवं शाही में निकलने वाले जुलूस में सर्वाधिक भीड़ होती है। इन जूलूसो में हजारों की संख्या में लोग उमड़ते है। कोरोना के मामले बढ़ रहे है व पंचायत चुनाव का माहौल है। ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही शोभायात्रा एवं जुलूस निकलेंगे। बताया कि पूरे शहर में 2788 जगहों पर होलिका दहन होगा। होलिका दहन वाले दिन विशेष रूप से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।एसएसपी ने बताया कि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 160 रिक्रूट व एक कंपनी अतिरिक्त आरएफ तैनात की गई है। इन पुलिसकर्मियों की निकलने वाले जुलूसों के साथ संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी रहेगी जिससे कोई भी अव्यवस्था न रहे। शाहजहांपुर में निकलने वाले लाट साहब के जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बरेली से सौ पुलिसकर्मी भेजे गए है। बारादरी क्षेत्र में वर्ष 2019 में रंग डालने को लेकर साहूकारा में जमकर विवाद हुआ था। ऐसे में बारादरी क्षेत्र में पुलिस को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *