बरेली। जनपद के सभी बाजार पूरी तरह से सजे हुए है। रविवार की तरह सोमवार को भी शहर के इन बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी है। कुतुबखाना में रंगों से लेकर पिचकारी, खाद्य पदार्थ तक की दुकानों पर लोग खरीदारी करते नजर आए। इसी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मार्च तक चलने वाले त्योहार के जश्न में करीब 400 करोड़ रुपये की बिक्री जिले में होगी। होली के बाद इस महीने के अंत में ईद को लेकर भी व्यापारी उत्साहित हैं। उन्होंने ग्राहकों की पसंद के अनुरूप उत्पाद सजा रखे है। शहर में कुतुबखाना, श्यामगंज, सिविल लाइन, राजेंद्रनगर, डीडीपुरम, सुभाषनगर समेत अन्य सभी बाजार पूरी तरह से सजे हुए है। सोमवार को शहर के इन बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। कुतुबखाना में रंगों से लेकर पिचकारी, खाद्य पदार्थ तक की दुकानों पर लोग खरीदारी करते नजर आए। शहर के पॉश इलाके डीडीपुरम में भी ग्राहकों की भीड़ दिन भर लगी रही। दुकानों पर हर्बल रंग से लेकर, बच्चों के लिए तमाम तरह की पिचकारी, फायर गन, स्पाइडर मैन, वीर हनुमान आदि आए हुए है। जिन्हें लोग खरीद रहे है। होली पर विभिन्न प्रकार के खानपान की चीजें बनाई जाती हैं। चूंकि श्यामगंज पूरे मंडल में किराना की सबसे बड़ी मंडी मानी जाती है इसलिए यहां बरेली मंडल के अलावा आसपास के जिलों के लोग भी आते है। व्यापारी विपिन कुमार बताते हैं कि त्योहारी सीजन में बाजार में ग्राहकों की भीड़ पहुंच रही है। किनारा के सामान के दाम बढ़ने के बाद भी लोग खरीदारी कर रहे है। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि होली को लेकर बाजार में ग्राहकों की आमद बढ़ गई है। ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ग्राहकों में खरीदारी करने की में क्षमता में वृद्धि हुई है। व्यापारियों को मानना है कि होली के बाद ईद का त्योहार आएगा। ऐसे मे ईद के लिए भी बाजार तैयार है। कुछ लोगों ने ईद की खरीदारी शुरु भी कर दी है। खासकर कपड़े की दुकानों पर कुर्ता पायजामा आदि की बिक्री शुरु हो गई है। बाजार में सूती कुर्ता के अलावा, जरी के कुर्ते, मुंबई स्टाइल कुर्ते आए हुए हैं, जिन्हें ग्राहक पसंद कर रहे है।।
बरेली से कपिल यादव