बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने एक होम्योपैथिक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारकर पकड़ लिया था। उसके पास कोई बैध कागज नही पाये जाने पर उसके खिलाफ गम्भीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है। डॉ सतीश कुमार प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक होम्योपैथिक चिकित्सालय फरीदपुर ने अपनी तहरीर मे बताया कि बुधवार को उन्हें मुखबिर ने सूचना दी। एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता के निर्देश पर फतेहगंज पश्चिमी के एक मोहल्ला में झोलाछाप डॉक्टर होम्योपैथिक क्लीनिक चला रहे है तो बह अपने साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार यादव एवं उपनिरीक्षक पुनीत कुमार मेहरा के साथ क्लीनिक पर पहुंचे तो वहां पर बसीम अहमद पुत्र मुनब्बर अहमद मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी होम्योपैथिक क्लीनिक चलाते मिले। उनके पास से 97 खुली 100 एमएल एवं 30 एमएल की शीशी बरामद हुई। पूछताछ मे उन्होंने अपने को कक्षा पांच तक शिक्षा प्राप्त करने की बात बताई। दवाओं के बारे मे भी कुछ नही बता सके। वह क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था। उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित तमाम धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव