होमगार्ड की बेटी को भगाने वाले आरोपी की मदद करने मे दरोगा निलंबित

बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र से होमगार्ड की बेटी को भगाने वाले आरोपी की मदद करने और विवेचना में लापरवाही बरतने पर दरोगा रिंकू कुमार को एसएसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया। दरोगा पर आरोप है कि उसने आरोपी पक्ष से पैसे भी लिए है। होमगार्ड की बेटी बीएससी की छात्रा है। वह 13 जुलाई को कोचिंग पढ़ने जा रही थी। आरोप है कि गांव का रहने वाला समुदाय विशेष का युवक उसे अगवा करके ले गया। पुलिस ने तीन दिन बाद 16 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज की। युवती की बरामदगी न होने पर छात्रा के परिजनों और संगठन के लोगों ने भोजीपुरा थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया था। आरोप था कि भोजीपुरा थाने मे तैनात दरोगा रिंकू कुमार आरोपी पक्ष से पैसे लेकर उसकी मदद कर रहे है। ये भी आरोप था कि पुलिस ने तहरीर बदलवाकर देर से रिपोर्ट दर्ज की और इसके अलावा छात्रा को ढूंढने की भी कोशिश नही की। लड़की की मां ने दरोगा की लिखित शिकायत भी पुलिस अधीक्षक से की थी और बेटी को जल्द बरामद न करने पर आत्मदाह की धमकी भी दी थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मुकदमे की विवेचना मे दरोगा रिंकू कुमार की लापरवाही सामने आई है। दरोगा को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *