होटल मे चल रहा देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़, तीन युवक और सात युवतियां गिरफ्तार

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे पुलिस ने मंगलवार रात एक होटल मे छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया। होटल के कमरों से सात युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक मौके से देह व्यापार के 82500 रुपये और अश्लील सामग्री बरामद हुई है। पकड़ी गई युवतियां अलग-अलग शहरों की रहने वाली है। इज्जतनगर के संजयनगर स्थित संभव होटल मे देह व्यापार हो रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार रात होटल में छापा मारा तो खलबली मच गई। कमरों के दरवाजे खुलवाए तो पुलिसकर्मी दंग रह गए। पुलिस ने अलग-अलग कमरों से तीन युवकों और सात युवतियों को पकड़ लिया। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि वे सभी अलग-अलग शहरों की है। अपने परिवारों से अलग रहती है। रुपये कमाने के लालच व ऐशोआराम के लिए देह व्यापार का धंधा करती हैं। इज्जतनगर के छोटी विहार निवासी रेशमा इन सभी को इस होटल में वेश्यावृत्ति करने के लिए लेकर आई थी। पूछताछ मे यह भी पता चला है कि होटल की रिसेप्शनिस्ट ग्राहकों को महिलाएं उपलब्ध कराती है। इसके बदले में वेश्यावृत्ति से कमाए धन का आधा हिस्सा लेती है। होटल की मालिक महिला है। रैकेट में उसकी भी मिलीभगत है। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि मंगलवार को ग्राहकों को बुलाकर उनके साथ कमरों में भेजा गया था। पकड़ी गई युवतियों में पश्चिम बंगाल की तीन, एक-एक राजस्थान, झारखंड, लखनऊ व बदायूं की रहने वाली है। तीनों युवक बरेली के है। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान ठाकुरगंज लखनऊ निवासी आशिया, पश्चिम बंगाल की सपना, अजमीरा खातून, दीपिका माथा, झारखंड की माही मन्डन, राजस्थान की पल्लवी और प्रोफेसर कालोनी कोतवाली निवासी मोनिका के रूप में हुई, जबकि, संजयनगर के सुमित शर्मा, मोहम्मदपुर थाना शेरगढ़ के चन्नू खां और भोजीपुरा निवासी गोश मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं, होटल संचालिका मेघा सिटी निवासी ज्योति पटेल और सेक्स रैकेट गिरोह को चलाने वाली छोटी विहार निवासी रेशमा फरार है। होटल मालिक और गिरोह की सरगना फरार हैं। इन दोनों की तलाश में पुलिस जुटी है। इज्जतनगर क्षेत्र मे ही बिहार के निवासी दंपती स्पा के बहाने किराये के मकान मे लंबे समय से देह व्यापार रैकेट चला रहे थे। यहां पुलिस ने 17 मई को छापा मारा था। मकान से दो युवकों व छह युवतियों को गिरफ्तार किया गया था। पिछले महीने इज्जतनगर क्षेत्र के बन्नूवाल नगर में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब इसी इलाके में यह दूसरा रैकेट पकड़ा गया है। क्षेत्र के एक सैलून में भी इसी तरह की गतिविधियां देखी गई थीं। पिछले साल पुलिस ने यहां छापा मारा था, लेकिन सेटिंग के चलते सैलून फिर संचालित होने लगा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *