होटल नही 905.32 वर्ग मीटर मे बना घर भी बीडीए से पास नही, मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

बरेली। अवैध निर्माण को लेकर सुर्खियों मे रहने वाले गाला ग्लैक्सी का होटल ही नही। घर भी बीडीए से स्वीकृत नक्शे के विपरीत बना है। आवासीय इलाके में घर को गोदाम बना रखा है। वहां रोज ट्रकों से माल की लोडिंग और अनलोडिंग होती है। इससे वहां हादसे का भी खतरा बना हुआ है। होटल वालों ने 905.32 वर्ग मीटर में अपना घर बनाया है, लेकिन बीडीए से 225.53 वर्ग मीटर ही नक्शा पास कराया गया है। मामले की शिकायत आईजीआरएस पर की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव आवास, कमिश्नर बरेली मंडल और बीडीए उपाध्यक्ष को भी भेजी गई है। वही शिकायत में कहा गया है कि प्रेमनगर में मैकेनियर रोड पर हाउस नंबर 17 का निर्माण अनिल मनचंदा, सुनील मनचंदा और संजीव मनचंदा के द्वारा 905.32 वर्ग मीटर में कराया गया है। इसमें 225.53 वर्ग मीटर का नक्शा बरेली विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है। बीडीए ने केवल ग्राउंड फ्लोर ही पास किया है। इसमें 679.79 वर्ग मीटर खुला क्षेत्रफल दिखाया गया है। जबकि मौके पर कहीं कोई जमीन खाली नहीं है। 905.32 वर्ग मीटर में तीन मंजिल का घर बनाया गया है। सबसे नीचे बेसमेंट है। इसके ऊपर के फ्लोर का इस्तेमाल गोदाम के रूप में किया जा रहा है। पूरे फ्लोर में सामान भरा हुआ है। जबकि आवासीय क्षेत्र का नक्शा पास हुआ है। वहां व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही है। संजय नगर के रहने वाले रंजीत सिंह की आईजीआरएस पर शिकायत का संज्ञान लेते हुये बीडीए की टीम ने जवाब दाखिल किया है, हालांकि जवाब आधा अधूरा है। विस्तृत जांच के लिये समय मांगा गया है। बीडीए इंजीनियर ने जवाब में कहा कि मनचंदा फैमिली से उनके घर का नक्शा तलब किया है। नक्शा आने के बाद मौका मुआयना कर रिपोर्ट लगाई जायेगी। दो माह पहले इस निर्माण को सील कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य दिन-रात जारी था। इस पर ध्यान देते हुए बीडीए के उपाध्यक्ष ने संबंधित इंजीनियरों की कड़ी फटकार लगाई और तत्काल एक टीम को मौके पर भेजकर निर्माण रुकवाने और कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए थे। गाला गैलेक्सी होटल के पीछे नई बिल्डिंग के अवैध निर्माण की शिकायत के बाद बीडीए ने पहले ही सीलिंग की कार्रवाई की थी। हालांकि सील होने के बावजूद निर्माण कार्य नही रुका। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि इस मामले मे एफआईआर दर्ज करा दी गई है। नियमानुसार ही निर्माण को अनुमति दी जाएगी। अवैध निर्माण पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *