हैदरी दल का मुख्य सोशल मीडिया हैंडलर मजहर गिरफ्तार, दसवीं पास है आरोपी

बरेली। जनपद की कोतवाली पुलिस ने हैदरी दल के सोशल मीडिया अकाउंट संचालित करने वाले मुख्य हैंडलर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वह झारखंड का रहने वाला है और दिल्ली मे रहकर मोमोज बनाने के काम के साथ ही सोशल मीडिया के जरिये समाज मे नफरत फैलाने का काम कर रहा था। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि जून 2025 मे यह प्रकरण सामने आने के बाद हैदरी दल के नाम से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट बंद करा दिए गये थे। मगर कुछ समय बाद ये अकाउंट दोबारा सक्रिय होकर फेक न्यूज के जरिये माहौल बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने का काम करने लगे। जांच मे झारखंड मे जिला गिरीडीह थाना जमुआ के गांव चंपादाह निवासी मो. मजहर अंसारी का नाम सामने आया। शुक्रवार को उसे रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। चार दिसंबर 2025 से वह दिल्ली के बेगमपुर मे झारखंड के जमालुद्दीन के साथ मोमोज बनाने का काम कर रहा था। इससे पूर्व अप्रैल 2025 तक उसने बंगलुरू के घुटाली स्थित रेस्टोरेंट मे मोमोज बनाने का काम किया और उसके बाद अक्तूबर 2025 तक आंध प्रदेश के अन्नतापुर मे पुलवाचारु रेस्टोरेंट मे हेल्पर के तौर पर काम करने के बाद दिल्ली मे आ गया। उसने बताया कि वह यूट्यूब या किसी अन्य स्थान से वीडियो उठाकर उसे एडिट करके दूसरी जगह का बनाकर वायरल करके माहौल बिगाड़ने का काम करता था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मजहर महज दसवीं पास है लेकिन वह सोशल मीडिया का मास्टर है। इंस्टाग्राम पर वह आइज ऑन मुस्लिम गर्ल्स नाम से अकांउट चलाता है, जिसके 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। इससे पहले यह अकाउंट हैदरी दल ऑफिशियल, एटीसी 11, मजहर जीआरडी समेत अन्य नामों से संचालित कर रहा था। पुलिस न पकड़े इसलिए वह बार-बार नाम बदल देता था। यूट्यूब पर हैदरी दल ऑफिशियल नाम से बने चैनल पर उसके 78 सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर एक अन्य आईडी आरएचडी ऑफिशियल के 2110, मजहर6337 के 563 फॉलोअर और फेसबुक पर मजहर जीआरी के 31 हजार फॉलोअर है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *