बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर जिले के बेसिक स्कूलों में भी दो मिनट का मौन रखा। गुरुवार को जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी मझगवां व उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध फतेहगंज पश्चिमी बरेली मे छात्र छात्राओं ने दो मिनट मौन धारण कर गहरा शोक प्रकट किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिंकू कुमार व राहुल यदुवंशी ने उनकी आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट किया। इसके अलावा पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने भी जनरल बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों की आकस्मिक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल पुरुषोत्तम सिंह ने की। जनरल रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर कैप्टन डॉ आरके भारद्वाज पूर्व सैनिक गंगाराम मौर्य सहित अधिकांश पूर्व सैनिक मौजूद रहे। गौरतलब है कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की तमिलनाडु मे बुधवार दोपहर हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु हो गई। न सिर्फ रावत बल्कि हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से कुल 13 लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई। इसमें बिपिन रावत की पत्नी डॉ. मधुलिका भी शामिल थी।।
बरेली से कपिल यादव