लखनऊ/सहारनपुर – शिया समुदाय के विशाल संगठन हुसैनी टाइगर के तत्कालीन जिलाध्यक्ष मोहसिन आब्दी को पदोन्नत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष नक़ी हुसैन ने उनको प्रदेश सचिव बनाया। शिया महासम्मेलन के दौरान शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी ने मोहसिन अब्बास को हज़ारो लोगो कि मौजूदगी मे पत्र सौंपा, हुसैनी टाइगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष नक़ी हुसैन ने कहा कि मोहसिन अब्बास ने जिलाध्यक्ष पद पर रहते हुए संगठन के लिए बहुत काम किया है जिस कारण उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए उनकी पद उन्नति की गई , मोहसिन अब्बास के लखनऊ से सहारनपुर वापिस लौटने पर शिया समुदाय और हुसैनी टाइगर टीम ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया तथा उनको मुबारकबाद दी गई इस दौरान GM अम्मार आब्दी , मुत्तवली दानिश आब्दी, ज़िला सगठन मंत्री रजवी हैदर आब्दी, आईटी प्रभारी रविश आब्दी, ज़िला उपाध्यक्ष दानिश ज़ैदी,अली ज़ैदी ज़िला कोषाध्यक्ष, निशान हैदर आब्दी, तुराब ज़ैदी, रिहान आब्दी, रियाज़ आब्दी, सिब्ते आब्दी, हुसैनी आब्दी, मौ. मौ.आब्दी , डिम्पल आब्दी, गुड्डू आब्दी,आशु, शारिक. मौजूद रहे ।
– सहारनपुर से रविश आब्दी