हिन्दी कथा साहित्य में उत्तर आधुनिकता की अवधारणा विषय पर अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन

बरेली/मेरठ – आज शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ के हिंदी विभाग में “हिन्दी कथा साहित्य में उत्तर आधुनिकता की अवधारणा” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रो0 सुधा रानी सिंह डी0 लिट्0, हिंदी विभागाध्यक्ष के संयोजन एवं संचालन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे पर माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज की सुमन मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर रहीं । व्याख्यान का उद्देश्य साहित्य में उत्तर आधुनिकता की अवधारणा, प्रवृत्तियों सिद्धांतों एवं हिंदी कथा साहित्य में इसके प्रभावों से छात्राओं को अवगत कराना था। सुमन मिश्रा ने अपने व्याख्यान में इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उत्तर आधुनिकता समाज को कई तरह से प्रभावित करती है। परंपरागत जीवन मूल्यों का पतन, पारिवारिक विखंडन ग्लोबलाइजेशन उत्तर आधुनिकता की ही देन है। उन्होंने छात्राओं को सजग, सशक्त और आत्मनिर्भर बनने पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं के ज्ञानवर्धन में सहायक सिद्ध होते हैं अतः समय -समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।

– बरेली से अनुराग शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *