बरेली। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पूरे राज्य मे शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में बरेली जनपद के सभी 134 परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देने पहुंचे। इस दौरान शहर मे नैनीताल रोड स्थित मनोहर भूषण इंटर कॉलेज गेट पर उस वक्त शिक्षकों और अभिभावकों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। जब हिजाब पहने छात्राओं को शिक्षकों ने परीक्षा केंद्र के गेट पर ही रोक दिया। साथ ही छात्राओं को हिजाब उतारकर दुपट्टे की तरह डालने के लिए कहा गया। इस बात को लेकर समुदाय विशेष की छात्राओं के अभिभावकों ने शिक्षकों के इस कदम का विरोध किया। इसके कुछ देर बाद शिक्षकों ने यह हिदायत देते हुए हिजाब पहने छात्राओं को प्रवेश दिया कि वह परीक्षा केंद्र में बैठने से पहले हिजाब उतारकर दुपट्टे की तरह डाल लेगी।।
बरेली से कपिल यादव