बरेली। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के बालक-बालिकाओं की ओर से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर संस्था के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड बरेली मंडल अलका मिश्रा के नेतृत्व मे सावन के दूसरे सोमवार को अलखनाथ मंदिर पर समाज सेवा शिविर लगाया। स्काउट गाइड ने मंदिर के मुख्य दर्शनीय स्थल से मुख्य मार्ग तक पूरी लाइन बनाकर भक्तजनों को जल चढ़ाने में पूरा सहयोग दिया एवं एक-एक व्यक्ति को लाइन बनाकर मंदिर में पहुंचाया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में किसी भी वाहन को अंदर नही आने दिया। सभी शिवभक्त स्काउट गाइड की सेवा से गदगद हुए। सभी ने उत्साहवर्धन किया। शिविर में 16 बालिकाएं तथा 32 बालक उपस्थित हुए। इसके अलावा 3 रोवर रेंजर, 5 स्काउट मास्टर ने समाज सेवा प्रदान की। प्राथमिक चिकित्सा का स्टॉल भी लगाया गया। जिससे आने वाले शिव भक्तों को सहायता मिल सके। किला थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हरेंद्र सिंह ने सेवा कर रहे स्काउट गाइड की सराहना की। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त वैभव गौड़, स्काउट प्रशांत, छोटू, आयुष, विकास, प्रदीप आदि रहे। गाइड वर्ग में रानी, दीक्षा, उपासना, आरती, सोनम, रश्मि, आशा आदि रहे। प्रादेशिक संगठन आयुक्त हिमांशु सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष मो नवी, जिला स्काउट कमिश्नर सुबोध अग्रवाल ने सावन मे सेवा प्रदान करने वाले स्काउट गाइड को सम्मानित करने की घोषणा की। जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने स्काउट गाइड के कार्यों की प्रशंसा की।।
बरेली से कपिल यादव