बरेली। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने सावन के प्रथम सोमवार को अलखनाथ मंदिर पर समाज सेवा शिविर लगाया। स्काउट गाइड ने मंदिर के मुख्य मार्ग से दर्शन स्थल तक शिव भक्तों को पहुंचाने में सहयोग किया। मंदिर परिसर मे किसी भी वाहन को अंदर नही आने दिया। सीओ राजकुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कि राजीव कुमार थाना प्रभारी ने सेवा को देखते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की। इस बीच अपर जिला अधिकारी नगर का दौरा भी हुआ। सभी ने स्काउट गाइड का उत्साहवर्धन किया। जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की तरह सेवा अन्य कोई भी संस्था नहीं कर सकती है। शिविर मे 27 बालिकाएं तथा 15 बालक 5 गाइड कैप्टन 3 स्काउट मास्टर गाइड रहे। जिला संगठन आयुक्त अदिति सिंह, राखी, पायल, सोनम, रश्मि, प्रिया आदि रहे। स्काउट वर्ग मे अभिषेक वर्मा, अभय, कुलदीप, शिवम आदि है। इस अवसर पर संस्था के प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट हिमांशु सक्सेना, अलका मिश्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाया। एसपी सोराखिया, सुबोध अग्रवाल, रोहित राकेश, बबीता अग्रवाल, मोहम्मद नबी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव