हिंदी सिर्फ भाषा नहीं बल्कि भारतीयों की है भावना

बरेली। जनपद के स्कूल-कॉलेजों मे हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जीआरएम स्कूल डोहरा रोड परिसर मे कविता पाठ हुआ। निशा शर्मा, राजवीर शर्मा, श्वेता पाठक, अदिति शर्मा, सौरभ सक्सेना, सीमा मोइत्रा, स्वीटी रस्तोगी ने कविताएं सुनाई। निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने सम्मान किया। साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यशी सक्सेना ने पहला अंशिका सिंह ने दूसरा, नेहा पुरुसवानी ने तीसरा, जबकि आयुषी सक्सेना और पायल शर्मा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। हिंदी विभाग की डॉ. अनीता, डॉ. प्रतिभा पांडे, डॉ.सीमा गौतम, डॉ. बीना यादव, शिल्पी आदि मौजूद रहे। संचालन छात्रा यशी सक्सेना ने किया। लॉयंस विद्या मंदिर मे छात्र-छात्राओं ने समूह गान, नृत्य और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। कक्षा आठ के आयुष और रिया ने अपने विचार व्यक्त किए। मैनेजर सतीश अग्रवाल, प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी आदि मौजूद रहे। श्री गुलाब राय इंटर कॉलेज में भी कार्यक्रम हुआ। मुख्य वक्ता हिंदी प्रवक्ता डॉ गोविंद दीक्षित ने कहा कि भारतवासियों के लिए ‘हिन्दी’ सिर्फ भाषा नही, बल्कि एक ऐसी पवित्र भावना है जो विश्व-पटल पर हमारी सभ्यता और संस्कृति की पहचान कराती है। प्रधानाचार्य डॉ. एसपी पांडेय ने कहा, मात्र एक दिवस, सप्ताह या पखवाड़ा मनाने से हिन्दी का उत्थान नहीं होगा। इसके लिए हमें मातृभाषा हिन्दी को अपने व्यक्तिगत उत्थान से जोड़ना होगा। छात्र कुशाग्र पाल ने कविता सुनाई। मदर्स स्कूल में भी हिंदी दिवस पर छात्र-छात्राओं ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्रों ने कार्ड बनाकर हिंदी के उत्थान को अपने विचार रखे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *