बरेली। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं मंगलवार शाम पटेल चौक पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के हिंदी विरोधी बयान को लेकर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। जिला प्रमुख दीपक पाठक की अगुवाई में कार्यकर्ता पटेल चौक पर पहुंचे। जिला प्रमुख ने कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे द्वारा राष्ट्रभाषा हिंदी का अपमान करना न केवल असंवैधानिक है बल्कि भारत की एकता और सांस्कृतिक गरिमा पर सीधा आघात है। उन्होंने कहा कि समस्त हिंदी प्रेमी नागरिकों, युवाओं और राष्ट्रवादी जनमानस से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में विरोध प्रदर्शन करें ताकि राष्ट्रभाषा हिंदी के सम्मान में अपनी आवाज बुलंद हो सकें। इस मौके पर महानगर प्रमुख आयुष वर्मा, शशांक पाठक, शुभम रस्तोगी, लकी कश्यप, दिनेश कनौजिया, उपेंद्र सिंह, हिमांशु रस्तोगी, राहुल पाठक, शिवम उपाध्याय, प्रियांशु त्रिवेदी, विनोद राजपूत, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव