बरेली। श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में हार्टअटैक से प्रतापगढ़ के रहने वाले बुजुर्ग रामा (75) साल की मौत हो गई। उनका बेटा बुधवार की रात इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहा था। ट्रेन के हरदोई निकलने के बाद अचानक रामा की तबीयत बिगड़ गई। टीटीई को सूचना दी गई। इलाज मिलने से पहले ही उनकी मौत हो गई। वुधवार की रात 12 बजे ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची। रेल कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी ने यात्री का शव उतरवाया। बरेली जंक्शन मेडिकल टीम ने चेकअप के बाद रामा को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की सुबह रामा के कई रिश्तेदार पहुंच गए। जो शव को लेकर चले गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिसोदिया का कहना है कि बुधवार की आधी रात को श्रमजीवी एक्सप्रेस मे प्रतापगढ़ के बुजुर्ग यात्री रामा की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। शव को जीआरपी ने बरेली जंक्शन पर उतारा। गुरुवार की सुबह को मृतक का बेटा व अन्य रिश्तेदार शव लेकर चले गए।।
बरेली से कपिल यादव