Breaking News

हादसे मे घायल डीसीएम चालक की इलाज के दौरान मौत

बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र मे पेप्सी लेकर जा रहे डीसीएम की ट्रक से भिड़ंत हो गई थी। जिसमें डीसीएम चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार की देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सीबीगंज क्षेत्र के सरनिया निवासी 32 वर्षीय मेहरबान के भाई इसरार ने बताया कि दो दिन पहले उसका भाई बरेली से पेप्सी भरकर डीसीएम लेकर बदायूं से सहसवान जा रहा था तभी भमोरा थाना क्षेत्र के कुड्डा गांव के पास डीसीएम और ट्रक की भिड़त मे मेहरबान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मेहरबान की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी हुस्नबानो का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चार बच्चे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *