हाउस टैक्स में सुधार, स्वकर निर्धारण फार्म जमा कराने को लेकर प्रदर्शन

बरेली। हाउस टैक्स के बिलों मे सुधार कराने के लिए सपा पार्षद के साथ व्यापारियों ने नगर निगम पर प्रदर्शन कर स्वकर फार्म जमा कराने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने महापौर और नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर बताया है कि लोगों के बिल गलत आ रहे हैं। लोग सुधार कराना चाहते हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सुधार नहीं हो पा रहा है। इस पर महापौर ने बुधवार से स्वकर निर्धारण फार्म जमा कराने का आश्वान दिया। सपा पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को महापौर डॉक्टर उमेश गौतम और नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से मिलने सैकड़ों की संख्या में भवनस्वामी पहुंचे। ज्ञापन देकर बताया है कि जिन करदाताओं के बिल पिछले साल संशोधित हो गए थे। उन्हें निगम गलत धनराशि के बिल भेज रहा है। इस वजह से इस साल भी नगर निगम का चक्कर लगाना पड़ रहा है, जबकि नगर निगम बकाया धनराशि पर गलत तरीके से व्याज भी लगा रहा है। किसी पर एक प्रतिशत माह का और किसी पर दो प्रतिशत माह का ब्याज लग रहा है। पार्षद राजेश अग्रवाल ने महापौर और नगर आयुक्त को बताया कि पहले तय हुआ था कि खाली कामर्शियल बिल्डिंगों पर आवासीय का कर लिया जाएगा, लेकिन इस फैसले का लाभकरदाताओं को नही मिल रहा है। महापौर ने कहा कि जो भी समस्या है उसका निदान तत्काल किया जाएगा। जनता को नगर निगम के चक्कर नही लगवाने देंगे। उन्होंने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप मिश्र से कहा कि जो भी गलत बिल से संबंधित समस्याएं हैं उन्हें तत्काल निदान करे। इसके साथ ही महापौर और नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि बुधवार से स्वकर निर्धारण के फार्म जमा करना शुरू हो जाएंगे। इससे लोगों की समस्या का निदान होगा। ज्ञापन देने वालों में अरुण शर्मा, सैयद गौहर अली, राज नारायण, राजेश भाटिया, इकबाल शमसी, पंकज सक्सेना, जुबेर शमसी, राजीव मोहन, मोहम्मद इफ्तिखार, दीपक राठौर, अंशु सक्सेना, श्याम यादव, जफर शमसी, अवधेश शर्मा शर्मा, मधु अग्रवाल, अरुण अग्निहोत्री, रवि शर्मा, पंकज यादव, प्रमोद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *