हाईवे पर बस की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत, हरदोई से हरिद्वार जा रहे थे दोनों

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे मंगलवार को नेशनल हाईवे पर हादसे मे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हरदोई जनपद निवासी दोनों युवक बाइक से हरिद्वार जा रहे थे। नल नगरिया तिराहे पर उनके सामने अचानक कुत्ता आ गया। चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया। इसी बीच पीछे से आ रही निजी बस की साइड लगने से बाइक सवार हाईवे पर गिर गए थे। मृतकों के पास से मिले दस्तावेजों से उनकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार विनय कुमार पुत्र प्रभात व रूद्रप्रताप पुत्र अजय प्रताप निवासी बंदरहा थाना Tपिहानी (हरदोई) हरिद्वार जा रहे थे। रूद्रप्रताप बाइक चला रहा था। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार नल नगरिया तिराहा पर पहुंचे। तभी बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। बाइक चालक ने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया, तभी पीछे से आई निजी बस की साइड लग गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर गिर गई। रूद्रप्रताप हेलमेट लगाए था, लेकिन उसकी जान नही बच सकी। राहगीरों व आसपास के लोगों ने घायल युवकों को हाईवे से हटाया। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मीरगंज थाना पुलिस ने दोनों युवकों को एंबुलेंस से बरेली भिजवाया। रूद्रप्रताप की मौके पर ही मौत हो गई थी। विनय को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। हरदोई से परिवार के लोग बरेली के लिए रवाना हो गए। हादसे में मरने वाले दोनों युवक चचेरे-तहेरे भाई बताए गए हैं। दोनों युवक हरिद्वार में रहकर काम करते थे। होली पर अपने गांव गए थे। मंगलवार को दोनों भाई बाइक से हरिद्वार के लिए जा रहे थे। बरेली के मीरगंज में नलनगरिया तिराहे पर हादसे का शिकार हो गए। थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *