बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बरेली दिल्ली नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र के गांव थानपुर के पास सोमवार को देर रात जानवरों से भरा ट्रक का अचानक टायर फटने से खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक मे भरी भैंसिया की 73 पड़िया में से 11 मर गई और 12 गंभीर जख्मी हो गई। सूचना पर पुलिस ने एनएचएआई की क्रेन को रात में ही बुलाकर ट्रक को सीधा कराया और ट्रक के केबिन में फंसे चोटिल चालक को भी बाहर निकाला। ट्रक UP21BN- 7533 मेरठ से भैंसिया की 73 पड़ियों को भरकर आजमगढ़ जा रहा था। सोमवार-मंगलवार की रात करीब दो बजे नेशनल हाइवे पर थाना क्षेत्र के गांव थानपुर के पास ट्रक का अगला टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर पलट गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार और दारोगा संजय सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एनएचएआई की क्रेन मंगाकर ट्रक को सीधा कराया और रात में ही केबिन में फंसे चोटिल चालक इस्तकार और जानवरों को बाहर निकलवाया। तब तक 11 पड़ियों की मौत हो चुकी थी जबकि 12 घायल हालत में थी। मंगलवार की सुबह चोटिल चालक मरहम-पट्टी करवाने के बाद पड़ियां दूसरे ट्रक में भरकर आजमगढ़ चला गया। पुलिस ने मृत पड़ियों को जमीन में दफनवा दिया है।।
बरेली से कपिल यादव