हाईवे के किनारे नाले मे मिला मंदबुद्धि का शव, छह दिन से थे लापता

देवरनियां, बरेली। बरेली-नैनीताल हाईवे किनारे चीनी मिल के नाले मे एक मंदबुद्धि का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फोरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना करके साक्ष्य एकत्र किए। नाले मे किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा का गंदा पानी आता है। नाले मे पुलिया के पास मंगलवार सुबह बदबू आने पर लोगों ने देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा था। वही पास में मौजूद ढाबे के मालिक ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी होती ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव की पहचान कराई। शव की शिनाख्त मुंडिया जागीर के वार्ड 11 निवासी नसीर अहमद अंसारी उर्फ नसीरा पहलवान (60) के रुप मे हुई। मृतक के पुत्र सगीर अहमद अंसारी ने बताया उसके पिता मंदबुद्धि थे। घर से छह दिन से लापता हो ग थे। अक्सर वह लापता हो जाते थे। चार दिन पहले उन्हें देवरनियां स्टेशन के पास टहलते हुए देखा गया था। परिजन ने मंदबुद्धि होने के कारण नाले मे गिरकर मौत होना मान रहे है। पुलिस का भी मानना है नाले मे गिर जाने से ही उसकी मौत हुई है। शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के एक पुत्र और पुत्री है। जिनके विवाह हो चुके है। कोतवाली प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि नाले मे गिर जाने से ही मानसिक रुप से अस्वस्थ व्यक्ति की मौत हुई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *