हाईटेंशन लाइन के खंभे मे आ रहे करंट से किसान की मौत

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे खेत मे आवारा पशुओं को भगाने गया ग्रामीण हाईटेंशन लाइन के खंभे की चपेट मे आ गया। खंभे मे आ रहे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम नवदिया इलाका सहोडा निवासी बृजेश उर्फ बंटी (22) को मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनके खेतों मे आवारा पशु फसल नष्ट कर रहे है। सूचना पर बृजेश लोहे की दराती बंधी लाठी लेकर सुबह करीब 10 बजे खेतों की तरफ पहुंचा तो खेत मे आवारा पशुओं को देखकर भगाने लगा। इसी दौरान वह गांव मे स्थित सहकारी समिति के गेट पर लगे 11केवी बिजली के पोल की चपेट मे आ गया। खंभे मे उतरे करंट की चपेट मे आने से बृजेश ने तड़पकर दम तोड़ दिया। सूचना पर बृजेश के बाबा जय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर अपराध रविन्द्र नैन ने बताया की करंट लगने से युवक की मौत हुई है। मृतक बृजेश की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। बृजेश उर्फ बंटी के एक दो वर्षीय बेटा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *