*3 दिन से न्याय की गुहार लगा रहा पीड़ित, यूपी की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल।
कानपुर- यूपी की योगी सरकार में भू-माफियाओं पर नकेल कसने के तमाम दावे किये जा रहे हैं। पर हकीकत ये है कि इस सरकार में भी जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत सच साबित हो रही है। उसपर भी जब पुलिस दबंगों के साथ मिल जाये तो सही और गलत में भला फर्क कैसा।
जी हां पुलिस कमिश्रेट कानपुर नगर के रावतपुर थाना क्षेत्र के विनायक पुर इलाके में रहने वाले राजेश गुप्ता का आवास-विकास परिषद से प्लाट का विवाद था। सालों से चल रहा ये मामला धीरे-धीरे जटिल होता गया। प्लाट से न आवास विकास ने अपना दावा छोड़ा न ही अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले राजेश गुप्ता का हौसला कम हुआ। जमीन बचाने के कोशिश में राजेश गुप्ता सिविल कोर्ट से लेकर डीजे कोर्ट तक मे अपील की जहाँ उन्हें यथा स्थिति का स्टे प्राप्त हो गया जिसके बाद आवास-विकास द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने भी यथा स्थिति का स्टे आर्डर दे दिया। साथ ही ऑर्डर में साफ-साफ शब्दों में स्पष्ट लिखा कि राजेश गुप्ता और यूपी आवास विकास परिषद दोनों ही पक्ष अपील के निस्तारण तक किसी तृतीय पक्ष का अधिकार नहीं बनाएँगे।
लेकिन आवास विकास के दबंग जेई अभिषेक राज द्वारा अपने गुर्गों के साथ प्लाट कब्जाने के लिए नया हथकंडा अपना लिया। पीड़ित राजेश गुप्ता ने बताया की जेई और रावतपुर थाने की गुरुदेव चौकी की पुलिस की मिलीभगत से दबंग अंकित प्रधान और उसकी डेढ़ दर्जन साथियों द्वारा उच्च न्यायालय के स्टे के बाद भी पीड़ित की जमीन पर 2 दिन पहले कब्जा करके जबरन निर्माण शुरू करवा दिया। जानकारी होने पर पीड़ित राजेश गुप्ता ने तत्काल रावतपुर थाने में सूचना दी जहाँ से उसे गुरुदेव चौकी भेज दिया गया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज शिव कुमार शर्मा द्वारा पीड़ित की फरियाद सुनकर दबंगो को कब्जा करने से रोकने के बजाए उल्टा पीड़ित को ही घण्टो कागज़ देखने के बहाने चौकी में बैठा रखा और तबतक दबंगो ने खाली प्लाट पर बाउन्ड्री बना डाली यही नही जब पीड़ित राजेश गुप्ता की पत्नी ने अपने प्लाट पर कब्जा करने का विरोध किया तो दबंगो ने उन्हें भी नही बक्शा और महिला के साथ जमकर गालीगलौज और अभद्रता की और उसे धक्के मारकर प्लाट के बाहर फेंक दिया। राजेश ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है।
यानि जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमीन पर अवैध या जबरन कब्जा रोकने की बात कह रहे हैं तो वहीं पुलिस के सह पर इसे बढ़ावा भी मिल रहा है।