बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे हाइवे पर वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो सदस्य पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया और उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। थाना इज्जतनगर पुलिस को सोमवार की रात सूचना मिली कि विलयधाम पुल दिल्ली हाइवे के पास ट्रक आदि बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य उत्कर्ष सक्सेना निवासी सिविल लाइंस थाना कोतवाली को डीजल चोरी करने के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसके गिरोह का सरगना नदीम पुत्र अख्तर अली निवासी फाइक एन्क्लेव आशियाना थाना बारादरी बरेली है जोकि नवाबगंज से पांच हजार रुपये का इनामी है और इसके खिलाफ थाना बिनावर जिला बदायूं मे गैंगस्टर का अभियोग भी पंजीकृत है। गिरोह कई साल से जनपद बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, बदायूं जनपदों मे डीजल चोरी का कार्य करता है। पुलिस ने बताया कि कि लग्जरी गाडियो से रात मे निकलते हैं और रोड के किनारे ढाबों पर खड़े वाहनों के टैंक से डीजल चोरी कर सस्ते दामों में तय कर देहात क्षेत्र मे बेचने जैसी घटनाओं को अंजाम देते है।।
बरेली से कपिल यादव