बरेली। शहर में रविवार को हुई बारिश मुसीबत लेकर आई। थाना किला क्षेत्र के मलूकपुर चौकी के पास शाम करीब चार बजे 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूट गई। इससे मोहल्ले में करंट फैल गया और एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोगों को तेज झटके लगे। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। रविवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी। दोपहर बाद बारिश थमी लेकिन किला क्षेत्र के मुहल्ला मलूकपुर में जलभराव था। सड़क पर भरे पानी के बीच लोग निकल रहे थे। शाम करीब चार बजे मलिकपुर चौकी के पास अचानक 11 हजार वोल्ट की लाइन टूट गई और पूरे इलाके में करंट फैल गया। घर के बाहर खड़ा शब्बू (22) करंट की चपेट में आ गया। साथ ही अन्य चार लोगों को भी तेज झटका लगा। आनन-फानन में परिजन शब्बू को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के काफी देर बाद बिजली विभाग की टीम तार जोड़ने पहुंची। लोगों ने टीम का घेराव कर लिया। विरोध में तार जोड़ने नहीं दिया। लोगों ने हाइटेंशन लाइन को शिफ्ट करने की मांग की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इसक बाद बिजली विभाग की टीम तार जोड़कर वापस चली गई।।
बरेली से कपिल यादव