भोजीपुरा, कैंट, बरेली। पुलिस उप महानिरीक्षक अजय साहनी ने भोजीपुरा थाने का शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण किया। डीआईजी ने भोजीपुरा ने उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह से बीट के सिपाहियों और गांव के चौकीदारों के नाम पूछे तो वह चौकीदारों के नाम नही बता पाए। एसआई सुशील कुमार से बीट के सिपाहियों के नाम पूछे तो वह भी सिपाहियों के नाम नही बता पाए। इस पर डीआईजी ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। शस्त्र निरीक्षण के दौरान एक एसआई प्लास्टिक बैलेट गन में कारतूस लोड नही कर सका। डीआईजी ने वाटर फ्रीजर का उद्घाटन किया। एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी नार्थ मुकेश चन्द्र मिश्रा सीओ हाइवे नीलेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी मौजूद रहे। वहीं, डीआईजी ने कैंट थाने का भी वार्षिक निरीक्षण किया। इस मौके पर कांस्टेबल कंचन, इंस्पेक्टर राजेश कुमार समेत सलामी गार्द के समस्त पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।।
बरेली से कपिल यादव