हर बूथ पर तैयार किए जाएंगे मजबूत कार्यकर्ता- शिवचरन

बरेली। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मासिक बैठक मे बीएलए की भूमिका को लेकर चर्चा की गई। बैठक मे मतदाता सूची के सत्यापन, नए मतदाता जोड़ने और कटे हुए वैध नामों की पुनः प्रविष्टि कराने पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का उद्देश्य प्रत्येक बूथ पर बीएलए बनाना है। जिससे समाज के उपेक्षित वर्गों को सम्मान और अधिकार दिलाने का आंदोलन हो सके। विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि बीएलए को बूथ पर जनता से संवाद बढ़ाना होगा। जिससे संगठन की विचारधारा घर-घर तक पहुंचे। पूर्व विधायक विजय पाल सिंह ने कहा कि बीएलए बनाने के बाद प्रशिक्षित भी किया जाएगा। पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, नव नियुक्त प्रदेश महासचिव भारती चौहान, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, रविंद्र सिंह यादव, मुस्ताक अहमद, राजकुमार पाल, मनोहर पटेल, बाबा खान, रविंद्र सिंह यादव, राजकुमार पाल, सुरेंद्र सोनकर, सुरेश गंगवार, नीलम गंगवार, जैनब फातिमा, शशि चंद्रा, ममता सागर, डॉ. नीलम वर्मा, हरविंद्र पटेल, पीतांबर यादव, काशीराम भारती, बाबा खान मौजूद रहे। पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार के निधन की सूचना पर दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *