बिहार – स्थानीय आर ०के० इंटरनेशनल स्कूल नान्होसती रोड मझौलिया के विद्यालय में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस पूरे भारत वर्ष में 5 सितंबर को मनाया जाता है आर० के० इंटरनेशनल के डायरेक्टर राजेश कुमार कुशवाहा ने कार्यक्रम की सुरूवात दीप ज्वलन कर तथा तथा डॉ राधाकृष्णन के तस्बीर पर माल्यार्पन कर तथा केके काटकर कर कार्यक्रम की सुरुवात की उन्होंने बताया कि ज्ञान की ज्योति प्रकट करने वाले शिक्षक तथा शिक्षक हमारी शख्शियत को तराशने में जो भूमिका निभाते है उसकी बराबरी कोई नही कर सकता है शिक्षक दिवस के मौके पर आर० के० इंटरनेशनल स्कूल में खेल कूद संस्कृतिक कार्याक्रम तथा पुरस्कार वितरण किया गया बताते चले कि इस नेक कार्य के लिए आपने गुरुओ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापत करने का त्योहार है भारतीय संस्कृति में शिक्षा को भगवान से भी ऊपर माना जाता है गुरु को ब्रहमा विष्णु महेश यानी कि ईश्वर मानने वाला भारत दुनिया का इकलौता देश है भारत में शिक्षक दिवस मनाने का शुरुआत 1962 में हुई थी 5 सितंबर को हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस होता है राधाकृष्णन का नाम भारत ही नहीं दुनिया भर के महान दार्शिनिकों तथा शिक्षाविदो में लिया जाता है आर के इंटरनेशनल के डायरेक्टर राजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तथा पुरस्कार वितरण एवं बच्चे बच्चियों के लिए खीर पूड़ी का व्यवस्था किया गया है जिसमे विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार यादव विजय कुमार यादव परमानंद कुशवाहा सरफे आलम राजू शर्मा रबिंद्रनाथ ठाकुर हरी नंदन राम राकेश कुमार निशु कुमार शिक्षिका में तनुजा कुमारी मनीषा सिंह किरण कुमारी गीतमाला कुमारी आदि की सराहनीय भूमिका रही।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट