भदोही- संविधान निर्माता भारत रत्न डा० बाबा भीम राव अम्बेडकर के जयन्ती पर नगर के काग्रेसियो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर हर्षोउल्लास के साथ उनकी 127 वीं जयन्ती मनाई। शनिवार को नगर के मशाल टाकीज रोड स्थित काग्रेस कैम्प कार्यालय में कांग्रेसियों ने बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उनके तैलय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर काग्रेस के वरिष्ठ नेता व पीसीसी सदस्य मुशीर इकबाल ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माण सभा के चेयरमैन बाबा भीम राव अम्बेडकर ने देश को एक एेसा संविधान दिया है जिसमे स्तन्त्रता और समानता के साथ प्रत्येक व्यक्ति को अधिकार प्राप्त है जो बिना भेदभाव के स्वयं तथा अपने समाज व राष्ट्र की निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है संविधान मे दिये अधिकारों से कोई वर्ग वंचित न हो सके तथा संविधान के मूल स्वरुप मे कोई बदलाव न हो उसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। पुर्व पीसीसी सदस्य काशी नाथ ने बाबा भीम राव अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि इस देश के दबे कुचले समाज के अन्तिम व्यक्ति को सम्मान से जीवन यापन करने व चहुमुखी विकास के लिए जो अधिकार बाबा साहब ने संविधान मे दिया है उसी का परिणाम है कि देश का अन्तिम ब्यक्त सम्मान के साथ जीवन यापन कर रहा है। उन्होंने कहा आज की मोदी सरकार मे जिस तरह से दलितो,अल्पसंख्यकों,के उपर जुल्म ढाये जा रहे है चिन्ता का विषय है। पीसीसी सदस्य मसूद आलम ने कहा कि बाबा साहब ने देश को विश्व का सबसे अच्छा संविधान दिया है युवा नेता करम चन्द्र बिंद ने कहा कि बाबा साहब ने देश को लोकतन्त्र दिया जिसमे सारे अधिकार जनता जनार्दन के पास है वह अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर निरंकुश शासक को सत्ता से हटा सकता है जयन्ती समारोह में मुख्य रूप से जिला काग्रेस उपाध्यक्ष कमर मलिक, मनोज गौतम, डाक्टर निजामुद्दीन मंसूरी, स्वालेह अंसारी, अरशद मलिक, दिनेश चौरसिया, शाह आलम,सुबेदार गौतम, मो० असलम, खुर्शीद खां, जाहिद अख्तर उर्फ नन्हे अंसारी, शफीक अंसारी, अफसर अली मौजूद रहे।
– आफताब अंसारी