फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। लॉकडाउन के बाद से ही फतेहगंज पश्चिमी में लगातार दो युवक हरियाणा की शराब बेच रहे थे। जिनको पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पूछताछ के लिए उठा लिया। चर्चा है कि इसकी शिकायत लोग काफी समय से कर रहे थे लेकिन पुलिस ने तब उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। सारी शराब बिकने के बाद उनको उठाया गया है। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के रहपुरा जागीर के रहने वाले दो युवक लॉकडाउन के बाद से ही हरियाणा की शराब बेच रहे थे। दोगुने रेट पर शराब बेचने वाले दोनों आरोपियों ने पव्वे के साथ पकौड़ी और गिलास लेना भी अनिवार्य कर दिया था। ताकि मनमर्जी के रेट पर पकौड़ी बेचकर और ज्यादा पैसे ऐठ सके। गांव वालों ने इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की लेकिन पुलिस ने शिकायत को अनसुना कर दिया। शुक्रवार की सुबह मामला थाना प्रभारी तक पहुंचा तो उन्होंने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए उठा लिया। पुलिस को इस मामले में बड़ी तस्करी का खुलासा होने की आशंका है।।
– बरेली से कपिल यादव