हरिपकड़ी बेलघटी नहर से सटे बांध पर किया वृक्षारोपण

बिहार/मझौलिया बुधवार के दिन मझौलिया पंचायत के हरिपकड़ी बेलघाटी नहर से सटे हरिपकड़ी बांध पर करीब दो सौ पौधरोपण किया गया।इस पौधरोपण में पीओ संदीप कुमार,मुखिया अनिल कुमार बैठा, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र साह ने पौधरोपण किया।यह पौधारोपण मनरेगा विभाग से किया गया।पीओ संदीप कुमार ने बताया की इस पौधरोपण में दो सौ पौधे लागये जायेंगे।पूरे प्रखण्ड में इस कार्यक्रम के तहत पौधा लगाया जायेगा।उन्होंने बताया की पौधा लगाने से पर्यावरण शुद्ध होगा और पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त होंगे जो मानव के लिए हितकर है। एक पौधा लगाना और उसको देखभाल करना एक पुत्र से कम नही है।इस मौके पर उप मुखिया पुत्र आंनद कुमार, पीआरएस सुदामा राम,जेई दीनबंधु व अशोक, मकसूद आलम, नरेश बैठा,अखलेश्वर प्रसाद,शेषनाथ उमेश साह, गोलू श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *