हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मे मची भगदड़, बरेली-बदायूं के दो लोगों समेत छह श्रद्धालुओं की मौत

बरेली, बदायूं। रविवार सुबह हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर मे दर्शन के दौरान भारी भीड़ में भगदड़ मच गई। हादसे में बरेली के एक बच्चे और बदायूं की महिला सहित छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मंदिर परिसर में कोहराम मच गया। मंदिर प्रशासन के मुताबिक हादसा सुबह 9:15 बजे उस वक्त हुआ जब हजारों की संख्या मे श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर परिसर मे मौजूद थे। बताया जा रहा है कि भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं मे धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई गई कि सीढ़ियों पर लगे तारों मे करंट आ गया है। इस अफवाह से हड़कंप मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जिससे सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई। बरेली जिले के थाना शीशगढ़ के सहोड़ा निवासी सर्राफ प्रवेश कुमार उर्फ पंकज यदुवंशी के 12 साल के बेटे आरुष की भी मौत हो गई। हादसे में आरुष की मां निर्मला और छह साल की बहन सौम्या भी घायल हुई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद गांव में गम का माहौल है। आरुष के पिता हरिद्वार गए है। हादसे की सूचना रविवार की सुबह जब सहोड़ा गांव में पहुंची तो प्रवेश कुमार के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद गांव में गम का माहौल हो गया। वही बदायूं जिले की 55 वर्षीय शांति पत्नी रामभरोसे, रामपुर जिले के विलासपुर निवासी विक्की पुत्र रिक्का राम सैनी, बिहार के अररिया निवासी शकल देव पुत्र बेचान, काशीपुर जिले के वसुवाखेरी निवासी विपिन सैनी पुत्र रघुवीर सिंह सैनी और बाराबंकी के मौहतलवाद निवासी वकील पुत्र भरत सिंह की मौत हो गई। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए है और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि कुल 35 श्रद्धालु घायल हुए थे। जिनमें से छह की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। शेष का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *