हमें गर्व है कि हम विश्वकर्मा है: राम आसरे

आजमगढ- हमें गर्व है कि हम विश्वकर्मा हैं और निर्माण के कार्यों और विकास से हमारा सरोकार है। अब विश्वकर्मा समाज के सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं होगा। समाज के अधिकार की लडाई सडक से संसद तक लडेगे। उक्त बाते आज अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमन्त्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आजमगढ़ में नेहरू हाल में आयोजित भगवान विश्वकर्मा के पूजा एवं सम्मेलन में समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा। समारोह का उद्घाटन पूर्व मंत्री बलराम यादव, डॉ. संग्राम यादव , हवलदार यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया।उन्होंने कहा भगवान विश्वकर्मा निर्माण और शिल्प के देवता है और पूरा देश 17 सितम्बर को केवल विश्वकर्मा ही नहीं बल्कि उद्योगों में काम करने वाले सभी लोग उनकी पूजा करते है और उनका सम्मान करते है लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस के सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर उनका अपमान कर दिया। सन् 2003 में श्री मुलायम सिंह यादव की सरकार ने तथा सन् 2012 में श्री अखिलेश यादव की सरकार ने विश्वकर्मा पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करके भगवान विश्वकर्मा का सम्मान बढाया था और विश्वकर्मा समाज की पहचान बनायी थी अब भाजपा सरकार उसे मिटा रही है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान विश्वकर्मा को पहले महापुरुष की श्रेणी में रखा और अब उनके अधिकारी विश्वकर्मा महराज बता रहे है। श्री विश्वकर्मा ने स्पष्ट कहा कि भाजपा सरकार को विश्वकर्मा का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है। हम इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेगे।हद तो तब हो गयी जब हरियाणा में भाजपा की सरकार ने विश्वकर्मा दिवस को मजदूर दिवस के रुप में मनाया और यह बता दिया कि सरकार की निगाह में विश्वकर्मा की हैसियत एक मजदूर से ज्यादा कुछ नहीं है। आश्चर्य है भाजपा में विश्वकर्मा समाज के जो नेता हैं वह भी समाज के सम्मान पर बोलने को तैयार नहीं है। सपा सरकार में विश्वकर्मा समाज का मन्त्री बनाकर सरकार में भागीदारी दी गयी थी। विश्वकर्मा समाज के भूमिहीन लोगो को वर्कशाप और कुटीर उद्योग लगाने के लिये ग्रामसभा की जमीनो का पट्टा देने का शासनादेश जारी किया गया था। सरकारी नौकरियों में भर्ती करने हेतु इण्टर पास विश्वकर्मा समाज के लडको को आई टी आई का प्रमाणपत्र देने का शासनादेश जारी किया गया था। भाजपा सरकार ने उन सभी पर रोक लगा दी। उन्होंने विश्वकर्मा समाज से अपील की कि वे एक नजर अपने कारोबार पर और एक नजर सरकार पर रखें और जो सरकार आपके विपरीत काम करे उसे बदलने के लिये तैयार रहे। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा राज में विश्वकर्मा समाज पर लगातार उत्पीडन और अत्याचार हो रहा है। समाज के लोगो की हत्याये बलात्कार और उनकी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं।न तो पुलिस कार्यवाही कर रही है और न सरकार सुनवाई कर रही है।उन्होंने कहा कि समाज के रक्षा की जिम्मेदारी सरकार पर है और सरकार अगर सुरक्षा नहीं करती तो विश्वकर्मा व्रिगेड के नौजवानों से कहेगे कि समाज की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा करने की जिम्मेदारी अब उनकी होगी।समाजवादी पार्टी की सरकार में घटना होने पर सरकार तत्काल कार्यवाही करती थी और सरकार के कोष से मदद भी होती थी।अब लोग इलाज के अभाव में मर रहे है और सरकार मदद नही कर रही है।श्री विश्वकर्मा ने नौजवानों से पूछा कि आखिर भाजपा सरकार में कितनी नौकरी मिली।यह सरकार पिछडे वर्गो के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर रही है।अगर आरक्षण समाप्त हो गया तो पिछडे वर्ग के किसी को नौकरी नहीं मिलने वाली है।पहले विश्वकर्मा समाज अपने पुश्तैनी लोहे लकडी के कारोबार पर गुजारा कर लेते थे लेकिन बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के कब्जा के कारण विश्वकर्मा समाज बेरोजगारी और भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है।श्री विश्वकर्मा ने मांग की कि लोहे लकडी का कारोबार विश्वकर्मा समाज के लिये आरक्षित किया जाय और सरकार इन्हें विशेष सुविधायें दे। विश्वकर्मा समाज की जनसंख्या के आधार पर सरकारी नौकरियों सरकारी पदों और राजनीति में भागीदारी सरकार को देनी होगी।समाज अब अपना अधिकार लेने के लिये सडक से लेकर संसद तक पर संघर्ष करने के लिये तैयार है।श्री विश्वकर्मा ने भरोसा दिलाया कि हम आपके सुख दुख में साथ रहेगे। इस अवसर पर नगर पंचायत बिलरियागंज के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सभासद दिनेश विश्वकर्मा, रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा, गायक अरविंद शर्मा “मधुकर”, बैज्ञानिक जियालाल व प्रमोद यादव का स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। आये हुए सभी अथितियों का स्वागत दिनेश विश्वकर्मा, रामप्रकाश विश्वकर्मा, रामसिंगार विश्वकर्मा, पद्माकर लाल वर्मा, डॉ श्रीराम विश्वकर्मा, एडवोकेट शशिकांत विश्वकर्मा, रामसमुझ विश्वकर्मा, अमरनाथ विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा, डॉ अशोक विश्वकर्मा ने माल्यर्पण कर किया। सभा को सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक डॉ. संग्राम यादव , सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव , बृजलाल सोनकर पूर्व विधायक ने भी संबोधित किया।समारोह का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर रामनयन शर्मा ने किया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *