हनुमान जी के जयकारों से गूंजी नाथ नगरी, हुआ शरबत वितरण

बरेली। ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल बुधादित्य योग मे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान से नाथ नगरी गुंजायमान हो गई। हनुमान मंदिरों में सुबह से ही दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। भक्तों ने हनुमान जी को चोला चढ़ाया। कालीबाड़ी, बरेली कॉलेज, कैंट, सिविल लाइंस सहित कई जगह शरबत वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। शाम तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। इस अवसर पर बड़ा बाग स्थित हनुमान मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। मंदिर में फूल बंगला भी सजा। सुंदरकांड के पाठ व महाआरती का आयोजन भी किया गया। मंदिर में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। मंदिर के ट्रस्टी मनोज पंजाबी ने बताया कि ज्येष्ठ माह के सभी मंगल पर मंदिर में पाठ व महाआरती का आयोजन किया जाएगा। वही श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर में बड़े मंगल पर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। श्री राधा संकीर्तन मंडल की ओर से आयोजन हुआ। महामंत्री अनुज अग्रवाल ने बताया कि ज्येष्ठ के सभी मंगलवार को यह आयोजन होगा। इस दौरान विकास अग्रवाल, पवन जायसवाल, समित अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा बड़े मंगल पर हरि मंदिर में हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा पढ़कर आरती की। सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि ज्येष्ठ माह में इस बार पांच बड़े मंगल पड़ रहे हैं। सभी पर मंदिर में चालीसा पाठ व आरती का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में शाम को भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरित हुआ। वही ज्येष्ठ मास के पहले बडे मंगल को कालीबाडी पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक राजेश अग्रवाल के सुपुत्र मनीष अग्रवाल ने शरबत बितरण की शुरुआत के लिए पंडित सुशील पाठक आमंत्रित किया। श्री हनुमान जी को माला पहनाकर धूप दीप के बाद भोग लगाकर सरबत बितरण की शुरुआत की मनीष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल के साथ अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। मनीष अग्रवाल ने कहा मै पंडित सुशील कुमार पाठक ह्रदय से धन्यवाद देता हूं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *