*दबंगई का वीडियो आया सामने
शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के हथौड़ा बुजुर्ग में दबंग पड़ोसी युवको ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर माँ बेटी समेत तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया वहीं दबंगो द्वारा की जा रही दबंगई का वीडियो भी अब सामने आया है घटना रौजा थाना क्षेत्र के गांव हथौडा बुजुर्ग की है। यहां की रहने वाली रानी देवी ने बताया की पडोस में रहने वाले आदिल, जासिम तथा कासिम अक्सर उनके परिवार को परेशान करते रहते है। विगत दिनों उनकी बेटी दरवाजे के सामने धुलाई कर रही थी इतने में आरोपित लाठी डण्डे व धारदार हथियार लेकर आये और विवाद करने लगे। विरोध करने पर अरोपीतो ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।घटना में बेटी का सर फट गया। वो उनकी बहन बेटी को बचने पहुंची तो हमलावरो ने उनके साथ भी मारपीट की। उनकी बहन के हाथ कट गया और वो भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।पुलिस ने घायलो का मेडिकल कराया और तीनों अरोपीतो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित का कहना है की आरोपित खुलेआम घूम रहे है और धमकियां दी रहे है।
-अंकित शर्मा, शाहजहांपुर