बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने हत्या के मामले मे वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 25 अगस्त को आरोपियों ने जीनत की हत्या कर शव गैलरी मे स्टोर के छत पर फेंक दिया था। पति रिजवान पहले ही कोर्ट मे आत्मसमर्पण कर जेल जा चुका है। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को वांछित चल रहे अब्दुल बिलाल पुत्र अब्दुल समद को कस्बे के शाही चौराहा से दोपहर एक बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दे कि 25 अक्टूबर की शाम कस्बे के मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 8 कादरी मस्जिद के पास पति रिजवान ने दुपट्टे से गला दबाकर गर्भवती पत्नी जैनव 21 वर्ष की हत्या कर दी थी। हत्या कर रिजवान घर से फरार हो गया। ससुर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गली के ऊपर बने स्टोर रूम से शव को नीचे उतारा और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। रिजवान ने मोहल्ले के ही जैनव से आठ माह पहले प्रेम विवाह किया था। मृतिका के पिता शब्बीर अहमद ने ससुर बिलाल, दामाद रिजवान, ननंद जीनत, नंदोई अब्दुल पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। रिजवान जेल जा चुका है। अभी दो आरोपी फरार है।।
बरेली से कपिल यादव