ग़ाज़ीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव के सिवान में सरकारी नलकूप के पास झाड़ी में मिली महेंन्द नामक युवक की लाश मामले में मृतक के भाई मुशी प्रताप गोड ने हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगो के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज कराया है। एस ओ करीमुद्दीनपुर ने बताया कि दिलशाद अहमद पुत्र मनौवर निवासी महेन्द,शभू सिहं,पुत्र सीता राम सिह,निवासी सोनवानी,चिटू राय उर्फ प्रमोद राय पुत्र लल्लन राय निवासी सोनवानी,घूरा यादव पुत्ररामचन्द्र यादव निवासी सोनवानी के विरूद्ध 302,201, तथा एससी एसटी के तहत मुकदमा पजीकृत हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट