बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव मढौली में पेड़ से सब लटका हुआ देखकर सनसनी फैल गई। बाद में जानकारी करने पर पता चला कि मृतक गांव का ही नेत्रपाल गंगवार 50 वर्षीय है। परिजनों ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद टहलने की बात कहकर निकला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के भाई जगत नारायण ने बताया कि उनका भाई नेत्रपाल रात 10 बजे घर से खाना खाकर टहलने की बात को कहकर निकला था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं लग सका। जब रविवार की सुबह 5 बजे परिवार के ही हेमेंद्र कुमार टहलने के लिए निकले तो उन्होंने देखा कि गांव के बाहर मेंथा प्लांट की टंकी के पास पाकड़ के पेड़ पर एक शव लटका देखा। जिसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पर पुलिस की टीम व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार अधेड़ की हत्या करके शव को लटकाया गया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। वहीं एसपी देहात संसार सिंह ने मौके का जायजा लिया लेकिन अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस लोगो से पूछताछ कर रही है। कार्यवाहक थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि मौत आत्महत्या या हत्या है।।
बरेली से कपिल यादव