आजमगढ़- सिधारी थाना की पुलिस नरौली के पास मंगलवार की सुबह वाहन की चेकिंग कर रही थी। एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखे। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो फायर कर दिये। हल्की मुठभेंड़ के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों हत्या करने के लिए जा रहे थे।घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सिधारी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, उप निरीक्षक भगवान राम व मुसेपुर चौकी के प्रभारी प्रभाकर शुक्ला सोमवार को संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश अस्लहा से लैस हो कर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस सक्रिय हुई और नरौली के पास वाहनों की घेराबंदी कर तलाशी करने लगी। जैसे ही संदिग्ध आते दिखे पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफतार कर लिया। गिरफ्तार अमन चौहान उर्फ बाला चौहान अखिलेश सोनकर उर्फ आऊ, दयानन्द चौहान नरौली के निवासी हैं। उनके पास से एक बाइक व दो तमंचा सहित कारतूस बरामद हुआ। पूछ ताछ में अखिलेश ने बताया कि सलारपुर गांव की एक लड़की से प्रेम चल रहा था। उससे शादी करना चाहता हूं, लड़की के परिवार वाले लड़की शादी कही और करना चाहते हैं। इसी बात पर साथियों के साथ लड़की के परिवार वालों की हत्या करने जा रहा था।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़