हजरत मोहम्मद साहब की शान में नातिया कलाम किया पेश:निकला जुलूस

आज़मगढ़ – बारह रबी उल अव्वल (बारावफात) के मौके पर मुहल्ला पहाड़पुर स्थित निस्वा गर्ल्स कॉलेज से मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद खान के द्वारा अंजुमन ने जुलूस निकाला। इस दौरान हजरत मोहम्मद साहब की शान में नातिया कलाम पेश किया गया।नारे तकबीर के नारे बुलंद किए जिससे सारी फिजा गूंज उठी। जुलूस नातिया कलाम पेश करते हुए पहाड़पुर स्थित निस्वा स्कूल से निकाला गया जो शिब्ली कॉलेज पहाड़पुर तिराहा होते हुए तकिया पहुंचा जहां पर अंजुमन गुलाम आने मुस्तफा के द्वारा स्टाल लगाया गया था स्टाल पर मुख्य अतिथि सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव एवं विशिष्ट अतिथि परवेज अहमद के द्वारा अंजुमन का खैर मकदम करते हुए स्वागत करते हुए उन्हें इनाम दिया गया। जलूस पहाड़पुर से तकिया होता हुआ कोट से टेढ़ीया मस्जिद हर्रा की चुंगी गुलामी का पुरा बाज बहादुर किला कोर्ट होते हुए दलाल घाट होते हुए पुरानी कोतवाली चौक से पुरानी सब्जी मंडी कटरा बदरका होते हुए पांडे बाजार जामा मस्जिद आकर समाप्त हो गया। इस मौके पर जगह जगह स्टॉल लगाए गए थे और सभी स्टालों पर अंजुमन द्वारा नातिया कलाम पेश किया गया उनको इनाम दिया गया। जलूस में अंजुमन मरकजी कमेटी अंजुमन गुलामे मुस्तफा अंजुमन फिदा जाने रसूल अंजुमन बरकाती या मोहल्ला जालंधरी अंजुमन आशिका ने रसूल मोहल्ला बाज बहादुर अंजुमन अजीजुल उलूम पहाड़पुर अंजुमन गौसिया अंजुमन जामा मस्जिद अंजुमन फैज़ ए मुस्तफा पूरा गुलामी अंजुमन मिलाते मोहम्मदिया मोहल्ला बाज बहादुर अंजुमन मिलाते कॉर्नेल जालंधरी आदि को लेकर 22 अंजुमन मौजूद थी इस मौके पर मरकाजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद खान अब्दुल अजीज खान अब्दुल्लाह राईनी सपा नेता परवेज अहमद आदि लोग मौजूद थे जुलूस में पुलिस प्रशासन के लोग के अलावा महिला पुलिस भी सुरक्षा के लिए लगाई गई थी। विकास खण्ड कोयलसा के अतरैठ बाजार में मुस्लिम हिन्दू एकता के प्रतीक के रूप में बारावफात का पर्व माँ दुर्गा जी इण्टर कालेज व हरीओम महाविद्यालय के व्यवस्थापक प्रदीप सोनी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जो हिन्दू मुस्लिम दोनों धर्मो को जोड़ता है। भगवान हो या अल्लाह हमेशा नेक रास्ता पर चलने की सलाह देता है। दोनों का धर्म मा बाप की सेवा करने के लिए बताता है। माँ बाप के पैर के नीचे जन्नत है।मुसलमान वही है जिसका ईमान मूसल हो ।इस मौके पर मोहम्मद खुर्शीद आलम, अब्दुल नादिर शाह, मो नईम मो मुनसफी, एजाज कुरैशी, सदरे आलम हामिद हसन शाह चंद्रभान वर्मा, नंदलाल यादव सहित आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *