सड़क पर सपा कार्यकर्ताओं का बवाल सोसल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल:सपा ने किया बर्खास्त

सड़क पर सपा कार्यकर्ताओं का बवाल सोसल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल

कानपुर । समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का कानपुर में बवाल की तस्वीरें सामने आ रही हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करने कानपुर पहुंचे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी शहर में मौजूद थे। वहीं, समाजवादी पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का विरोध कर रही थी। इस घटना पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास तो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता नहीं पहुंच सके, लेकिन सड़क पर उनके हंगामा की तस्वीरें सामने आयीं हैं। सड़क पर सपा कार्यकर्ता पुतला दहन कर रहे थे। इस दौरान एक गाड़ी वहां से गुजर रही थी। उस गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा था। यह देखकर पार्टी कार्यकर्ता उग्र हो गए। उन्होंने वाहन को निशाना बनाया। अब इस मुद्दे पर राजनीति गरमाने लगी है।
पुतला दहन के बाद गाड़ी पर हमला
सपा कार्यकर्ता इस दौरान योगी-मोदी हाय-हाय के नारे भी लगा रहे थे। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन के बाद चार पहिया गाड़ी पर हमला बोल दिया। लाठी और ईंट-पत्थर से गाड़ी के सीसों को तोड़ डाला। इस दौरान वे लगातार भाजपा के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं का आक्रोश देख वहां मौजूद लोग भी इधर-उधर हो गए।

दोषियों की पहचान कर होगी कार्रवाई

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने मामला सामने आने के बाद कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी को अपना नाम बदल कर गुंडागर्दी करने वाली पार्टी रख लेना चाहिए। अराजकता फैलाने वाली पार्टी का कानपुर में चुनाव के पहले का असली चरित्र सामने आया है। इस मामले में उन्होंने जांच कर कार्यवाही किए जाने की बात कही है।

समाजवादी ने आरोपियो को किया पार्टी से बर्खास्त

कानपुर में हुई घटना से पार्टी की किरकिरी से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांचो आरोपियों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *