जौनपुर-जलालपुर क्षेत्र के वाईपास जलालपुर स्थित तिराहा पर बिखरी गिट्टी के पास बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में व्यपारियो ने सड़क चौड़ीकरण के ठेकेदार के बिरुद्ध प्रदर्शन किया।व्यपारियो का कहना है कि एक वर्ष पूर्व जलालपुर चौराहा से वाईपास तक सड़क की एक पटरी खोद कर कई महीनों तक छोड़ दिया था। इसके बाद फिर कई महीनों से गिट्टी फैला कर छोड़ा गया है।ठेकेदार निर्माण कार्य नही करा रहा हैऔर न तो पानी का छिड़काव ही समुचित कराया जा रहा है। जिससे भयंकर रूप से धूल मिट्टी उड़ रही है और लोगो का सड़क के किनारे बैठना दूभर हो गया है। एक वर्ष से सड़क पर धूल मिट्टी उड़ने के कारण सड़क के किनारे घरों में रहने वाले बच्चे,बूढ़े, जवान सभी को खासी आना शुरू हो गई हैं और स्वास लेने में दिक्कत महसूस हो रही है।खिड़की दरवाजा चौबीसों घण्टा बन्द रखने के बावजूद भी धूल से निजात नही मिल रहा है।वही दुकानों के भीतर रखे हुए खाद्य पदार्थ एव कपड़ा आदि समान धूल से खराब हो जा रहे है।तथा वाईपास तिराहा पर सड़क की गिट्टी उखड़ कर कस्वा मार्ग पर फैल गयी हैं जिसपर फिसल कर आये दिन बाइक सवार चोटिल हो रहे है।मंगलवार को देर शाम बाजार के बढे व्यवसायी राजेश गुप्ता बाइक से सड़क पर बिखरी गिट्टी पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिससे व्यपारी काफी आक्रोशित हो गए।प्रदर्शन के कुछ देर बाद सड़क निर्माण में लगे कर्मचारी ने मशीन से तिराहे पर फैली गिट्टी को साफ करवाया लेकिन गिट्टी पूरी तरह साफ नही हुई है।ब्यापारियो का कहना है कि इस समस्या का शीघ्र निराकरण नही हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा।इस मौके पर रतन गुप्ता,जनार्दन,मो इनाम,गणेश,संजय गुप्ता,राजेश सिंह, मदन सेठ,मुकेश गुप्ता,राजेश गुप्ता,ज्ञानदास मौर्य, शोभनाथ गुप्ता,बचाऊ सोनकर आदि मौजूद रहे।
-संदीप सिंह संवादाता