मुज़फ्फरनगर – जनपद मुज़फ्फरनगर के मेरठ रोड पर स्थित परिवहन विभाग कार्यालय पहुंचे सैंकड़ों रालोद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर की ताला बन्दी कर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया ।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर शहर के मेरठ रोड पर सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे रालोद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जहां परिवहन विभाग कार्यालय पर जबरन ताला बन्दी की वहीं सड़क जाम कर धरना भी किया। रालोद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम करते हुए बताया की जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग अपनी हठ धर्मिता दिखा रहा है ।उन्होंने परिवहन विभाग और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिन परिवहन विभाग के अधिकारियों और पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने एनजीटी का हवाला देकर 10 साल और 15 साल पुराने वाहनों के विरूद्ध शहर भर में चैकिंग अभियान चला कर सीज कर दिया ।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिन प्रशासनिक अधिकारियों सहित परिवहन विभाग ने दस साल व पंद्रह साल पुराने वाहनों को सीज कर अपनी दमनात्मक कार्यवाही की है।रालोद नेताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते दिन पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने किसानो के ट्रैक्टरों को भी नही बक्शा और उन्हें दस साल पुराना बताकर सीज कर दिया।
इसी बात से खिन्न होकर रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी सहित किसान संगठन के ठाकुर पूरण सिंह के नेतृत्व में किसानों और लोकदल पदाधिकारियों ने मेरठ रोड जाम कर दिया।उधर जाम की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट , सीओ सिटी सहित कई थानों का पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गया और जाम लगा रहे रालोद और किसानो के नेताओं को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया।लेकिन किसान नेता और लोकदल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक पकड़े गए ट्रैक्टर नही छोड़े जायेंगे तब तक जाम नही खोला जायेगा ।
धारा 144 का भी नही हुआ असर:-
वहीं जनपद में धारा 144 लगी हुई है लेकिन फिर भी धरना स्थल पर लाउडस्पीकर एवं नारे बाजी खूब हुई है जिसे जिला प्रशासन सहित पुलिस बल ख़ामोशी के साथ देखता रहा ।तो वहीं रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि अगर परिवहन विभाग ने किसानो के ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह