स्व0 गीता हरित स्मृति महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न:पूर्व जज ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला जज नानक चंद हरित ने विजयी खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

बरेली। स्व0 गीता हरित स्मृति (एपीएल) आयोजक मंडल द्वारा महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता बरेली क्लब में आयोजित की गयी। महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा हरित के कर कमलों द्वारा हुआ। तत्पश्चात महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता सीनियर एवं जूनियर दो श्रेणियों में शुरु की गयी। नामांकित महिला प्रतिभागियों में नजमा परवीन, सीमा यादव, शमा परवीन, सोनाक्षी सहगल, संजू सागर, भावना, प्रीति सिंह, स्नेहा कुमारी, कोमल शर्मा, रीता सिंह, रितु अरोरा, कामना भारती, नुसरत जहां, वैशाली शर्मा, प्रियंका, सोनाली, सविता यादव आदि ने महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सीनियर महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में कामना भारती, एडवोकेट विनर एवं नुसरत जहां, एडवोकेट रनरअप रहीं एवं जूनियर महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रीति सिंह एडवोकेट विनर एवं सोनाक्षी सहगल एडवोकेट रनरअप रहीं। सभी विजयी प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला जज नानक चंद हरित ने पुरस्कृत किया एवं सभी विजयी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा हरित ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाईयाँ प्रेषित की एवं इस आयोजन के लिए एपीएल आयोजक मंडल को शुभकामनाएं भी प्रेषित की। प्रतियोगिता के समापन पर एपीएल आयोजक मंडल के सरंक्षक एडवोकेट पी० सी० सहगल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के अवसर पर बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित एवं एपीएल आयोजक मंडल से एडवोकेट गौरव सिंह राठौर, प्रदीप कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह,अजेन्द्र सिंह यादव अंतरिक्ष सक्सेना आदि कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

– बरेली से आशीष जौहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *