बरेली। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद मे वृहद स्तर पर चलाये जा रहे कार्यक्रमों के तहत बुधवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 90 महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। महिला मतदाता जागरुकता कार्यक्रम मे महिलाओं को मतदान हेतु जागरुक किया गया। इसके अतिरिक्त महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की डिजाईन में मेंहदी लगवाई गई। जिसमें मतदान से सम्बन्धित विभिन्न-विभिन्न प्रकार की आकृतियां एवं स्लोगन (मेरा वोट मेरा अधिकार, लोकतंत्र का यह आधार वोट कोई न हो बेकार, वोट मे अधिकार है वोट मेरी ताकत है वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है) आदि अंकित किये गये। नीता अहिरवार ने बताया गया कि मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता अभियान के तहत किया जा रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व पर 14 फरवरी, 2022 को मतदान दिवस के अवसर पर सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहियें। हमें अपने वोट की ताकत का पता होना चाहिये। सभी युवा मतदाता अपने मत का उपयोग अवश्य करें। इस प्रकार मेंहदी प्रतियोंगिता के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही जनपद मे 14 फरवरी को होने वाले मतदान दिवस के अवसर पर वोट डालने की अपील की गई। मेंहदी की डिजाईनों के साथ महिलाओं एवं बालिकाओं ने सैल्फी फोटो खिचवाई एवं अपनी मेंहदी की डिजाईन में संदेश अंकित करते हुये वीडियों बनाकर मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम मे सोनम शर्मा, रिंकी सैनी, जिला समन्वयक, महिला कल्याण विभाग के कार्मिक, आशा वर्कर, आंकनवाडी कार्यकत्री, स्वंयसेवी संस्था की महिलायें, समाजसेवी एवं बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।।
बरेली से कपिल यादव