स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवो में करा रही एंटी लार्वा का छिड़काव

•स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सफाई कर्मी भी सहयोग में जुटे

वाराणसी/सेवापुरी-संक्रामक रोग नियंत्रण पखवाड़ा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम पंचायतों में डेंगू मच्छरों को मारने के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव युद्ध स्तर पर करवाना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों में दवा का छिड़काव कर रही है।जिसमें ग्राम प्रधानों के साथ सभी गांव में तैनात सफाई कर्मी भी इस कार्य में लगाए गए हैं।वेक्टर जनित संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु अंतर विभागीय प्रयासों के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राम आशीष ने एक व्यापक टीम बनायीं है।टीम का नेतृत्व प्रयोगशाला प्रभारी सुनील कुमार यादव कर रहे हैं। प्रयोगशाला प्रभारी यादव ने बताया कि संक्रामक रोगों के लक्षण एवं बचाव के लिए ग्रामीण स्तर पर चौपाल का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें ग्राम प्रधानों के साथ वरिष्ठ नागरिक भी शामिल होंगे। टीम में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरिशंकर,प्रदीप कुमार एवं ज्ञानेंद्र कुमार भी शामिल रहे। स्वास्थ्य टीम ने सफाई कर्मियों के सहयोग से बसवरिया शंभूपुर खरगूपुर भीटकुरी कमापुर बैजलपुर सोनबरसा सहित दर्जनों गांव में एंटी लार्वा का आज छिड़काव किया।

रिपोर्ट-:चंद्रभान सिंह कपसेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *