बरेली। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को जिले में 71 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार की मरीजों की स्क्रीनिंग हुई। कई मरीजों में लक्षण मिलने पर उनकी किट से डेंगू जांच की गई। राहत की बात यह रही की सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य मेले में 30 वर्ष से अधिक उम्र की मरीजो का ब्लड प्रेशर भी चेक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को मलेरिया, डेंगू जैसे संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में रविवार को डाक्टर गायब मिले कहीं सन्नाटा पसरा नजर आया। एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर के नही होने से मरीजों को परेशान होना पड़ा। सुभाषनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार सुबह 11: 15 बजे तक 22 मरीजों को देखा जा चुका था, लेकिन उसके बाद डाक्टर वहां से चली गईं। पूछने पर स्टाफ ने बताया कि मैडम फील्ड में गई हुई है। इसी तरह दोपहर तक चौपुला सिविल लाइंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 41 और मढ़ीनाथ में 35 मरीजों को उपचार दिया जा चुका था। दोपहर के बाद शहर के अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या कम ही दिखी। वहीं जो मरीज आरोग्य मेले में पहुंचे, उनमें बुखार, डायरिया और त्वचा रोगियों की संख्या अधिक थी। शासन के निर्देश हैं कि सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जिले के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर आरोग्य मेले के दौरान डॉक्टर मरीजों का उपचार करें, मगर कई जगहों पर ऐसा नही हो रहा है। समय से पहले ही डॉक्टर चले जा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव