बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। मिशन शक्ति फोर के तहत सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के बाल विकास परियोजना कार्यालय मे स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आउटरीच कार्यकर्ता अनिल कुमार ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदेश सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गई। जिसमे सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को जागरूक किया गया। सरकार ने महिलाओं के हित के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। इन नंबरों को अपने फोन मे सेव कर खुद को सुरक्षित रखने का तोहफा दें। उन्होंने बताया कि 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 एम्बूलेंस सेवाएं एवं 108 एंबुलेंस सेवाएं महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी किए गए हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम व ब्लॉको पर बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बाल संरक्षण समिति एवं ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक 10 मई से ब्लॉक स्तर पर स्वावलंबन कैंम्पों का आयोजन कराया जाए। इसके साथ ही प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे बुधबार को स्वावलंबन कैंम्पों का आयोजन ब्लॉक सभागार होगा। जिसमे सरकार व शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में लोगों का विस्तृत जानकारी प्रदान करे। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदिरा परिमार सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों शामिल रही।।
बरेली से कपिल यादव