नागल/सहारनपुर- स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और दर्शकों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था के प्रधानाचार्य देवेन्द्र धवलहार ने नेताजी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया । उन्होंने कहा कि हमें नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने देश की सेवा करनी चाहिए । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की सेवा करने का संकल्प लिया और कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा । कार्यक्रम में शिवानी, स्वाति ,तन्नू ,काजल, तनुश्री ,आश्मीन, अभिषेक अभिजीत ,विपिन कुमार आदि ने सुंदर प्रस्तुतियां दी इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेंद्र कुमार, सोनू रमन ,अरुण कुमार ,पंकज, हरबंस लाल, संदीप कुमार ,सुनील कुमार, सनी भाटिया ,रीता त्यागी ,प्रीति ,पायल मीनू, अनुष्का त्यागी, शिवदयाल ,मुकेश कुमार और इस्तियाक आदि उपस्थित रहे ।
– सुनील चौधरी सहारनपुर